नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):मजदूर से उसकी मेहनत की कमाई छीनने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने आख़िरकार हिरासत में ले लिया है। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को रविंदर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह 18 जनवरी को शिमला में मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर शिलाई आ रहा था।लेकिन शाम के समय जब वह पांवटा बस स्टैंड पहुंचा तो उसकी बस तब तक जा चुकी थी। उसके पास तक़रीबन 45,000 रुपये उस वक्त थे। रात बिताने के लिए वह देवीनगर गुरुद्वारा के समीप पहुंचा, तो वहां पांच युवक खड़े थे। इस दौरान सभी युवा उसे कमरा दिखाने के लिए एक टूटे हुए मकान के पास ले गए, जहां पर उन्होंने उसे घेर लिया और डरा धमकाकर उसके पास मौजूद पैसे छीन लिए और वहां से रफूचक्कर हो गए। इसके बाद पीड़ित पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों बलजीत सिंह (25), उदय कश्यप (18), गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी (23), सौरव ठाकुर (29) और आकाश (24) निवासी वार्ड नंबर 11 आंबेडकर काॅलोनी देवीनगर पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया है। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13