नाहन 25 जनवरी (एसपी जैरथ):-पांवटा साहिब उपमंडल में चोरी की वारदातें निरंतर पेश आ रही है। पुलिस एक मामले को जब तक सुलझाने में कामयाबी हासिल करती है तब तक शातिर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं। पांवटा में ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला है। यहां पुलिस ने चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो वहीं उपमंडल में एक और बाइक चोरी हो गई।बता दें कि पांवटा साहिब में पिछले सप्ताह दो बाइकें चोरी हुई थी। इसमें पहली बाइक संजीव कुमार की थी। संजीव कुमार ने अपनी बाइक घर के बाहर गली में खड़ी की हुई थी। शातिर ने रात का फायदा उठाकर बाइक को गली से चुरा लिया। वहीं, दूसरी बाइक सतनाम सिंह की थी। सतनाम अपने दोस्त के घर बाइक लेकर गया हुआ था और वही रात को रुक गया। जब सुबह सतनाम वापिस घर जाने के लिए अपनी बाइक के पास आया तो वहां बाइक नहीं थी।इसके बाद दोनों पीड़ितों ने पुलिस थाने में अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आखिरकार दोनों शातिरों को पकड़ लिया। दोनों चोर रिश्ते में सगे भाई निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अब उपमंडल में चोरी हुई एक और बाइक की तलाश में जुट गई है। यह चोरी देवीनगर में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने की हैं।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3