स्कूली बच्चों के व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच
नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज): जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व आयुष विभाग द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोग में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यहां रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शुरू की गई मोबाइल हेल्थ वैन के जरिए स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुष विभाग के जिला अधिकारी राजन सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 30 स्कूली बच्चों के अलावा 60 के करीब स्थानीय लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें कई प्रकार के निशुल्क टेस्ट भी आयुष विभाग की टीम द्वारा किए गए । वहीं उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को आयुष विभाग द्वारा मुफ्त दवाइयां भी स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान दी गई है।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक विभाग डॉ राहुल धीमान, डॉक्टर निशांत व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अमरनाथ सिंह व वैन ऑपरेटर राम सिंह मौजूद रहे।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Thursday, May 8