स्कूली बच्चों के व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच
नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज): जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व आयुष विभाग द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोग में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यहां रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शुरू की गई मोबाइल हेल्थ वैन के जरिए स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुष विभाग के जिला अधिकारी राजन सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 30 स्कूली बच्चों के अलावा 60 के करीब स्थानीय लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें कई प्रकार के निशुल्क टेस्ट भी आयुष विभाग की टीम द्वारा किए गए । वहीं उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को आयुष विभाग द्वारा मुफ्त दवाइयां भी स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान दी गई है।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक विभाग डॉ राहुल धीमान, डॉक्टर निशांत व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अमरनाथ सिंह व वैन ऑपरेटर राम सिंह मौजूद रहे।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3