नाहन ( हिमाचल वार्ता) (एसपी जैरथ):–जिला सिरमौर के राजगढ़ में पुलिस की टीम ने तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, यहां पुलिस ने नशे के खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की पहचान जोगिंद्र सिंह निवासी गांव करगाणु रजिस्टर सनोरा तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के रूप में हुई है।पुलिस वारदात को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि एक व्यक्ति के पास नशे की खेप हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जोगिंद्र के घर में दबिश दी।इस दौरान पुलिस को जोगिंद्र के घर से 86 ग्राम चरस बरामद हुए। उद्र, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि एक व्यक्ति को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13