विधायक अजय सोलंकी ने पूजा-अर्चना के बाद रवाना की शोभायात्रा नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) :-जिला सिरमौर के नाहन स्थित ऐतिहासिक रानीताल गार्डन के शिव मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को शुरू हुआ। इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर तमाम लोगों को शिवरात्रि की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मैंले व संस्कृति भारतीय परंपरा की धरोहर है। उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व हो भारतवर्ष में तमाम लोग आपसी भाईचारे की एक मिसाल कायम करते हैं।अजय सोलंकी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नाहन शहर ऐसा है जहां पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोग हर पर्व पर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। इस अवसर पर अजय सोलंकी ने ऐतिहासिक रानीताल गार्डन स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव की शोभा यात्रा को रवाना किया। हिमाचली लोक नृत्य ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भगवान शिव की शोभा यात्रा रानीताल गार्डन से रवाना हुई। ओवरलोडएकादश रुद्र महादेव मंदिर ऐतिहासिक रानीताल नाहन से भगवान भोले नाथ नंदी महाराज पर आरूढ़ होकर अपनी बारात के साथ भव्य रूप श्रंगार के साथ निकले। ऐतिहासिक रानीताल स्तिथ एकादश रूद्र महादेव मन्दिर से महाशिव रात्री उत्सव का चार दिवसीय आयोजन नव युवा शिव मंडल रानीताल नाहन द्वारा आरंभ कर दिया गया है।इस मौके पर विधायक नाहन अजय सोलंकी ने भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने एकादश रूद्र शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। वहीं विधायक ने भगवान भोलेनाथ की झांकी को नंदी पर आरूढ़ कर पारंपरिक वाद्य यंत्रों व बैंड बाजे के साथ शहर भर में भ्रमण के लिए रवाना किया।इस दौरान भगवान कि बारात में भूत पिशाच, सहित शिव गणों ने मुखौटे पहनकर शिरकत की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रवक्ता और उपेंद्र ठाकुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर, पार्षद राकेश गर्ग, दीपक सोलंकी अनिल शर्मा, वीनीश राणा ,संदीप कश्यप आदि मौजूद थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10