नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):–जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में एक महिला का फेक फेसबुक अकाउंट रहने का उसका गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाली घटना की भी पहचान कर ली है। बता दें कि 9 जनवरी को महिला ने इस बाबत पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी।पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि काफी दिनों से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपना फेक फेसबुक अकाउंट बनाया और उसकी फोटो भी अपलोड किए थे। इसलिए ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला को अश्लील संदेश भी खाता और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।इसके अलावा उसके दोस्तों और शादियों को भी फेसबुक पर अश्लील मैसेज किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और राजगढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और उसके गलत तरीके से प्रयोग करने के आरोप में धारा 67 प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (आईटी एक्ट-2000) के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि सदी के खिलाफ मामले दर्ज कर आगामी घटनाएं शुरू कर दी हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15