नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) :-जिला सिरमौर में महाशिवरात्रि का पर्व अपार श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी थी। जिला के प्रमुख शिव मंदिरों में शुमार करने वाले पौड़ीवाला, नीलकंठ मंदिर, पच्छाद के भूरेश्वर मंदिर, चूड़ेश्वर मंदिर, नीलकंठ महादेव जोगनवाली प्राचीन शिव मंदिर पातलियों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रानीताल के ऐतिहासिक पंचमुखी शिव मंदिर, 11 मुखी हनुमान मंदिर खदाल ददाहू, शिव मंदिर यशवंत बिहार आदि प्रमुख शिवालयों में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया।वहीं हिमाचल के कालाअंब समीप झड़ा गांव में स्थित पांडव कालीन, महाभारत कालीन शिव मंदिर में शिव भक्ति का भव्य नजारा भी देखने को मिला। तमाम शिवालयों में सुबह हवन के बाद पूर्ण आहुति डाली गई। इन सभी शिवालयों के द्वारा भक्तों के लिए फलाहारी प्रसाद का भी प्रबंध किया गया। बड़ी बात तो यह है कि सतयुग कालीन पौड़ीवाला मंदिर में बाहरी राज्यों के भारी तादात में आए श्रद्धालुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।यह मंदिर हर वर्ष एक चावल के दाने के जितना बढ़ता है यह वह सतयुग कालीन स्थान है, जहां शिव भक्त रावण ने कैलाश पर्वत से शिवलिंग ले जाते समय पांव रखा था। इस प्रमुख शक्तिपीठ को स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी माना जाता है। और यह आस्था और भक्ति का सदियों से प्रमुख केंद्र रहा है। वहीं अघोरेश्वर आश्रम में हरिओम सिद्ध लाल गिरी बाबा के द्वारा शिव का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि इस सिद्ध पीठ पर रविवार को भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा।वहीं आस्था के इस सैलाब में जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नाहन के नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, विधायक विनय कुमार ने परिवार सहित अपने-अपने गृह क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक किया। साथ ही इन सबके द्वारा जिला एवं प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी गई।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10