नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– जिला मुख्यालय नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट और इनरव्हील क्लब नाहन द्वारा जन औषधि दिवस आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर में सभी उम्र के लोग मौजूद थे। इस शिविर में सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं जेनेरिक औषधियों की उपलब्ता के बारे में बताया गया।इस शिविर में आईसी मेटेरियल भी वितरित किया गया। हेल्थ एजुकेटर डॉ. विधि ने इस अवसर पर लोगों को ट्यूबरक्लोसिस, एचआईवी, एड्स आदि संक्रमण के संबंधित जानकारी प्रदान की। जन औषधि का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक अच्छी पहुंच हो।इसका उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। बता दें हर साल, मार्च के पहले सप्ताह में, ‘जन औषधि सप्ताह’ या जेनेरिक चिकित्सा सप्ताह मनाया जाता है, जबकि 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ या जेनेरिक दवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों के बीच जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।यह दिन तब मनाया गया था, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को ‘जन औषधि दिवस’ के रूप में घोषित किया था। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की कोमल चौहान चौहान, हेल्थ एजुकेटर डॉ. विधि, इनरव्हील क्लब के मेंबर्स प्रधान अलका गर्ग, अनुभव गुप्ता, स्वास्थ्य परामर्श करता रचना गौतम ,अनीता लेब टेक्निशियन मौजूद रहे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9