Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
    • पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
    • मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
    • कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
    • उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
    • अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Thursday, July 3
    Himachal Varta
    Home»क्राइम»धौलाकुआं दोहरे हत्याकांड में चार आरोपी हुए गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक
    क्राइम

    धौलाकुआं दोहरे हत्याकांड में चार आरोपी हुए गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक

    By Himachal VartaMarch 11, 2023
    Facebook WhatsApp

    नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-आखिरकार सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने सनसनीखेज वारदात में दो युवको की निर्मम हत्या पर से पर्दा उठाया है। मामले में माजरा पुलिस ने डबल मर्डर में आईपीसी की धारा 302 व 120 (B) को शामिल कर लिया है। ये भी साफ़ हो गया है कि वारदात में एक युवक जख्मी भी हुआ था।यह खुलासा पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने नाहन में पत्रकार वार्ता में करते हुए कहा की नदी के किनारे झड़प के बाद एक गुट के 3 युवक बाइक पर नाहन की तरफ आ रहे थे। बाइक पर ट्रिपल राइडिंग की जा रही थी। वारदात में पुलिस ने चार युवको को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है।वारदात के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने शुक्रवार दोपहर पत्रकार वार्ता में सड़क हादसे के रहस्य पर से पर्दा उठाया। गौर हो कि वारदात होली के दिन बुधवार शाम की है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की राय मिलने के बाद ही पुलिस ने डबल मर्डर में कार्यवाही शुरू की है।मृतक युवको की शिनाख्त 26 वर्षीय अजय पुत्र रणवीर निवासी भारापुर व 25 वर्षीय मनदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी बिलासपुर( हरियाणा) के तौर पर हुई है। घायलों की पहचान भारापुर के 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार व भारापुर के ही 24 वर्षीय प्रदीप पुत्र काकू राम के तौर पर की गई है।बताया जा रहा है कि मृतक अजय धौलाकुआं में चाउमीन की रेहड़ी लगाता था। हरियाणा के सढ़ौरा के रहने वाले मृतक मनदीप ने कुछ समय तक धौलाकुआं में दुकान की थी। होली खेलने के लिए मनदीप भी अपने कुछ दोस्तों के साथ आया था। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई थी कि तेज रफ्तार एसयूवी (HP17B-7005) ने बाइक को टक्कर के बाद रौंद दिया, इस कारण घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई।इसके अलावा दो युवक घायल भी हुए हैं। हादसे को हिट एंड रन से जोड़ा गया था। रारंभिक जांच के मुताबिक टोक्यो के नजदीक बाता नदी के किनारे युवकों की झड़प हुई थी। इसके बाद एक गुट के चार युवक दो बाइकों पर निकल गए। इसी बीच दूसरे गुट ने तेज रफ्तार एसयूवी से बाइक को टक्कर मारी। दूसरी बाइक पर सवार युवक ने टक्कर की वजह पूछी तो उस पर भी हाईवे पर हमला कर दिया।जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक हाईवे किनारे वाहन को पार्क करने के बाद जंगल में भाग गए। वारदात को नशे की हालत में अंजाम दिया गया था या नहीं, इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। वारदात को सड़क दुर्घटना ही समझा जा रहा था। लेकिन जैसे ही पुलिस के सामने गुटों की झड़प की बात का तथ्य सामने आया तो होली की रात को ही पुलिस ने असल वजह को खंगालना शुरू कर दिया।इसी के बाद दोहरे हत्याकांड रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात का सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया की डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 को शामिल कर लिया है। इससे पहले आईपीसी की धारा-279 व 304 ए में ही कार्रवाई की जा रही थी। मीडिया को दोहरे हत्याकांड की जानकारी देते सिरमौर पुलिस अधीक्षक ने बताया की जाँच का ज़िम्मा पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने संभाला था।धौलाकुआं के नजदीक माजरा थाना के अंतर्गत हुई वारदात में पुलिस ने वीरवार दोपहर तक एसयूवी को कब्जे में लेने के अलावा आरोपी युवकों को भी हिरासत में ले लिया था। ऐसा भी बताया जा रहा है कि धौलाकुआं के समीप युवकों के दो गुटों में खूनी झड़प का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है। इसमें एक एसयूवी भी खड़ी दिखाई दे रही है।उधर, युवकों की हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसके चलते पुलिस ने क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट कर दिया था। पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने बताया कि हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बलजीत सिंह निवासी पांवटा साहिब, नितिन, लेखराज निवासी सैनवाला मुबारकपुर के अलावा पंकज निवासी भारापुर शामिल है। ये तीनों युवक पांवटा से एसयूवी में नाहन की तरफ आए।सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के अलावा स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के बयान को आधार बनाकर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पंकज ने तीनों युवकों को घटना के बाद गाड़ी से अपने घर में शरण दी, क्योंकि गाड़ी का टायर फट गया था। बाद में वह इन्हें गाड़ी से इधर-उधर करने में भी संलिप्त पाया गया।फिलहाल पंकज के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में अगर और खुलासों में उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज होगा।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
    • पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
    • मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
    • कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
    • उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.