फिटनस मन्त्रा के नाम से खुलने वाली जिम में युवाओं बेहद वाजिब दामों पर देंगे सुविधाएं नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- युवाओं को फिटनेस का मंत्र देने के मकसद से नाहन में जल्द ही एफएम स्टूडियो के नाम से जिम खुलने जा रही हैं । यहां में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मशीनों को स्थापित करते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने और फिटनेस की तरफ आकर्षित करने के लिए जिम का शुभारंभ किया जाएगा। जिम संचालक दीपक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनका मकसद है कि युवाओं को नशे से दूर रख कर फिटनेस के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए । उन्होंने बताया कि जल्द शहर के रानीताल क्षेत्र में FM फिटनेस मंत्रा के नाम से एक अत्याधुनिक जिम स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके खिलाड़ियों को निशुल्क सभी सुविधाएं दी जाएंगी इसके अलावा अन्य युवाओं के लिए भी वाजिब दामों पर फिटनेस बनाएं रखने के अत्याधुनिक मशीनों उपलब्ध होंगी।पत्रकार वार्ता में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने जिम की शुरुआत करने जा रही युवा दीपक के प्रयासों की सराहना की साथ ही कहा कि मौजूदा समय में युवाओं को फिटनेस की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा नशे की तरफ जा रहा है जो बेहद चिंतनीय विषय है उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवा नशे की बजाय खेल की तरफ रुझान करे और अपने कप को फ़ीट रखे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5