होली के दिन दिया था एसयूवी गाड़ी से टक्कर मार हत्या को अंजाम नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– होली के दिन गाड़ी से टक्कर मारकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को अब जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था।जहां अदालत के द्वारा आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर के द्वारा की गई है।याद दिला दें कि होली के दिन युवकों के बीच नजदीकी नदी के साथ नहाने के दौरान आपसी झड़प भी हुई थी । जानकारी तो यह भी मिली थी कि होली के दिन दोपहर से पहले इन युवकों ने धौला कुआं के शराब के ठेके से बीयर और दारू भी खरीदी थी।जिसके बाद यह सभी युवक होली खेलने के बाद नहाने के लिए नदी पर गए थे। यहां इन सब में बहस बसाई के बाद झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद यह लोग वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान दूसरे गुट के युवक एसयूवी गाड़ी के साथ इनका पीछा कर रहे थे।आरोपियों के द्वारा धौला कुआं के नजदीक तेज रफ्तार गाड़ी के साथ इन युवकों के पीछे से हत्या की मंशा के साथ जोरदार टक्कर मारी। जिसमें अजय और मनदीप की मौत हो गई थी जबकि अमित घायल हुआ था।हैरानी तो इस बात की है शुरू में इस मामले को दुर्घटना करार देते हुए इतिश्री किया जा रहा था। मगर जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उससे बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।पुलिस के द्वारा भी एस एस एस एस तथा सीसीटीवी फुटेज की रिपोर्ट के आधार पर मामला हत्या में तब्दील किया था। इस हत्याकांड में आरोपी नितिन बलजीत लेखराज तथा पंकज को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें अब जेल भेज दिया गया है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3