नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जुड़ी पांवटा साहिब कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान की मन्नत के मुताबिक अब तक 222 महिलाओं ने श्री रेणुका जी माता के दर्शन करवा लिए है। मंगलवार को चौथे राउंड में कांग्रेस का युवा नेता प्रदीप चौहान श्री रेणुका मां के दर्शनों के लिए 87 महिलाओं को ले गये। जिससे अब तक वह अपनी मन्नत के मुताबिक 251 महिलाओं में से अब तक 222 महिलाओं को यह धार्मिक यात्रा करवा चुके है। अब मात्र 29 महिलाओं को प्रदीप चौहान ने दर्शन करवाने है और उनकी मन्नत पूरी करने वाली माता रेणुका जी से की अपनी इच्छा पूरी हो जाएगी।गौर हो कि विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदीप चौहान ने रेणुका माता से मन्नत मांगी थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बने, वह रेणुका माता जी के चरणों में 251 महिलाओं की यात्रा करवायेंगे। उन्होंने मां के चरणों में माथा टेक सुख शांति की कामना की है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9