पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( शोभा)पुलिस टीम ने गश्त के दौरान देर रात Royal Stag की 6 पेटियां व बीयर Kingfisher की 54 पेटियां बरामद की है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।बता दें कि करीब 11:30 बजे रात पुलिस ने किल्लोड लालढांग पर नाका लगाया था। उसी दौरान महिन्द्रा XYLO NO (HR -41F-3938) किल्लौड की तरफ से आई। पुलिस को मौके पर पाकर गाड़ी चालक ने गाड़ी पीछे की ओर मोड़ ली पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने के लिए आवाज लगाई गई। जैसे ही पुलिस गाडी की ओर भागे तो गाडी की सडक के साथ बने ऊपर की ओर डागे के साथ टकरा गई ।जैसे ही ASI भरत सिंह व पुलिस कर्मी गाडी के पास पंहुचा तो उसी समय गाडी से एक व्यक्ति गाड़ी को बन्द करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पुलिस द्वारा व्यक्ति का पीछा किया गया। परंतु अंधेरा होने के कारण व्यक्ति को पकड़ नहीं पाए।गाडी में चाबी लगी पाई तथा ड्राईवर सीट के पीछे व डिकी में Royal Stag व बीयर Kingfisher की पेटियां रखी पाई । जिनको गिना व चैक किया तो Royal Stag की 6 पेटियां व बीयर Kingfisher की 54 पेटियां पाई गई।Royal Stag की सभी 6 गता पेटियों को चैक किया तो इन सभी पेटियों में 12-12 बोतले कुल 72 बोतलें प्रत्येक 750ml Only Sale For Haryana पाई । बीयर Kingfisher की सभी 54 गता पेटियों को खोल कर चैक किया तो इन सभी पेटियों में 12-12 बोतले कुल 648 बोतलें प्रत्येक 650ml Only Sale For Haryana पाई।गाडी के डैसबोर्ड आदि को चैक किया जो चैक करने पर गाडी के अन्दर उपरोक्त शराब व बीयर तथा गाडी से सम्बन्धित कोई भी कागजात न मिला।नामालूम व्यक्ति जो अन्धेरे का फायदा उठाकर मौका से भाग गया है के द्वारा उपरोक्त गाडी में शराब व बीयर को बिना License /Permit के अपने कब्जा मे रखना व ले जाना जुर्म जेर धारा 39(1)A HP Ex. Act की जद मे आना पाया गया। मुकदमा हजा की तफ्तीश ASI भरत सिंह I/C PP सिंघपुरा द्वारा अमल मे लाई जा रही है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3