नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ) :- माजरा पुलिस ने मंगलवार देर रात अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी। डीएसपी रमाकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरिपुर खोल के कोदेवाला में रात 11 बजे के करीब नाका लगाया। इस दौरान हरिपुर खोल की तरफ से एक गाड़ी नम्बर एचआर -78डी-7545 आई, जिसमें 2 लोग थे।डीएसपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उनको रोका तो एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन पुलिस ने रजत सांगवान पुत्र राम कुमार निवासी चाडवी जटटा तहसील शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। चालक ने भागने वाले व्यक्ति का नाम संजय पुत्र राजबीर निवासी गांव बुआनी तहसील बराड़ा जिला अम्बाला बताया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो 51 शराब की बोतलों से भरे बॉक्स मिले, जिन्हें मौके पर जब्त कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार 48 गत्ता पेटियों में कुल 576 बोतलें मार्का टैंगो सन्तरा देशी शराब की थी, जिन पर फॉर सेल इन चंडीगढ़ लिखा था। 3 गत्ता पेटियों में 36 अदद बोतलें मार्का ब्लेंडर प्राइड की थी और इन पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा था।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14