नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन माँ बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चन्द्रघंटा मां सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। वहीं उत्तरी भारत के प्रमुख शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में तीसरे नवरात्र को हजारों श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में शीश नवाया। मेले में सुरक्षा चाक-चौबंद हो तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्था कर दी गई है। 22 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित होने वाले माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए करीब 200 के आसपास सीसीटीवी कैमरे की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी। मेला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 100 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित स्थाई व अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, दिव्यांग, बुजुर्ग व बीमार श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा उन्हें पेयजल व विश्राम स्थल की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं मेला अवधि के दौरान चार से पांच स्थानों पर मेडिकल शिविर लगेंगे जहां पर चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात होगा। एसडीएम नाहन रजनेश कुमार लगातार मेले की गतिविधियों पर नजर रखें हुए हैं। उन्होंने बताया कि त्रिलोकपुर में चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। 450 के आसपास पुलिस व होमगार्ड के जवान मेले में तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से हर हरकत पर नजर रखी जाएगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9