नाहन- ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब में पुलिस हमले के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह बात एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। एसपी सिरमौर ने कहा कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुछ महिलाओं समेत अन्य लोग भी गिरफ्तार किया जा सकते है। एसपी ने कहा कि यह लोग कहाँ से आये है और यहां कब से रह रहे है इसकी पुलिस जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम जोखिम भरा है उनको अपराधियो की धड़पकड़ के लिए हमेशा जोखिम उठाना पड़ता है। जिसको लेकर पुलिस हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा की शहर में शांति का माहौल है। पुलिस अपराध को रोकने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जनता और अपराधी के बीच मे पुलिस हमेशा खड़ी है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार है। बता दे कि गत रविवार देर शाम पुलिस जब एक बस्ती में चोर को पकड़ने गई थी तो बस्ती के लोगो ने पुलिस जवानो पर हमला कर दिया था।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3