नाहन- ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ) :- कल 31 मार्च को सिरमौर जिला में विकासखंड संगड़ाह के नए पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है। 24 मार्च को पंचायत समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा और उपाध्यक्ष मदन सिंह के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मात्र एक मत के बहुमत से पास कराया गया था। कॉन्ग्रेस द्वारा किसे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर ताजपोशी की जाती है इस बारे अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 2 वर्ष पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष मेला राम शर्मा के साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार तेजेंद्र कमल और चतर सिंह के विरुद्ध पार्टी के भीतर ही विरोध के स्वर फूट रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा से कांग्रेस में मिलने वाले पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र शर्मा को उपाध्यक्ष बनाएं जाने का प्रलोभन दिया गया था परंतु उन पर भी फिलहाल सहमति बनती नजर नहीं आ रही है। दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव के लिए अंतिम समय में भाजपा की वरिष्ठ सदस्य इंदिरा शर्मा को भी उपाध्यक्ष पद का लॉलीपॉप दिया गया है परंतु उस पर भी सहमति बनती नजर नहीं आ रही है क्योंकि कांग्रेस के कुछ सदस्यों द्वारा इस बात पर आपत्ति जताई जा रही है कि जो लंबे अरसे से पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के साथ जुड़े हैं उन्हें दरकिनार कर भाजपा से अभी-अभी आए सदस्यों को उपाध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता।दूसरी ओर निवर्तमान पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ दल होने के बावजूद भी छुटभैय्ए कांग्रेसी 31 मार्च को अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाएंगे। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर पंचायत समिति सदस्यों को डरा धमका कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों के परिवार के नौकरीपेशा लोगों को तबादले की धमकी देकर डरा रहे हैं और एक महिला सदस्य के पति का तबादला जनजाति क्षेत्र में कर दिया गया है। शर्मा ने बताया कि भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर बरगलाने की कुचेषटा की जा रही है।मेलाराम शर्मा ने बताया कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और अनैतिकता का नंगा नाच कर भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस समर्थित पंचायत समिति सदस्य तेजेंद्र कमल को फिर से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया जा रहा है उसे गत दिवस अनुशासनहीनता के आरोप मेंहिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुख के इशारे पर उनको युवा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया है। अब देखना यह है कि निष्काषित युवा नेता को विधायक विनय कुमार और अन्य कांग्रेस नेता पंचायत समिति अध्यक्ष बना पाते हैं या नहीं। मेला रामसर मंडावा किया है कि वह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे और जिस दिन 31 मार्च के बाद पंचायत समिति के अध्यक्ष के चुनाव के लिए अगली बैठक होगी उस दिन वह फिर से बहुमत हासिल कर पुनः पंचायत समिति के अध्यक्ष बनेंगे और पंचायत समिति संगड़ाह भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएंगे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9