श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा):- चैत्र नवरात्र पर गुरुवार को जिलेभर में रामनवमी का पर्व मनाया गया। उतर भारत की प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार हरिपुरधार के मां भांगयाणी मंदिर में अंतिम नवरात्रि व राम नवमी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु हरिपुरधार पहुंचे।मंदिर सीमित की और से सुरक्षा के जहां कड़े प्रबंध किए गए थे, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई।पंजाब व हरियाणा से अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा सिरमौर, सोलन व शिमला जिले से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए।मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, इसलिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4