श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा):- चैत्र नवरात्र पर गुरुवार को जिलेभर में रामनवमी का पर्व मनाया गया। उतर भारत की प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार हरिपुरधार के मां भांगयाणी मंदिर में अंतिम नवरात्रि व राम नवमी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु हरिपुरधार पहुंचे।मंदिर सीमित की और से सुरक्षा के जहां कड़े प्रबंध किए गए थे, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई।पंजाब व हरियाणा से अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा सिरमौर, सोलन व शिमला जिले से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए।मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, इसलिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9