नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्र मेले के दशमी के दिन शुक्रवार को उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आये 22 हजार श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा 17,21,327 रुपए की नकदी के अलावा चांदी व सोना भी मां बाला सुंदरी के चरणों में अर्पित किया। 22 मार्च से चल रहे चैत्र नवरात्र मेले में अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 16764684 रुपए की नकदी माता बाला सुंदरी मंदिर में अर्पित की जा चुकी है। शुक्रवार को दशमी के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी मंदिर में शीश नवाया। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में सुबह से ही मां बाला सुंदरी मंदिर पहुंचे।15 दिवसीय चैत्र नवरात्र की दशमी को देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के आयुक्त रामकुमार गौतम ने बताया कि त्रिलोकपुर मेला 22 मार्च से लेकर छह अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक मंदिर में 16764684 रुपये नकद , 129.5 ग्राम सोना और 20681 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित स्थानों पर पेयजलकी भी समुचित व्यवस्था की गई है। उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर को सुरक्षा की दृष्टि से पांच सेक्टर में बांटा गया है। त्रिलोकपुर मंदिर व आसपास के कैंपस के चार सेक्टर बनाए गए हैं, जबकि पांचवां सैक्टर माता ललिता देवी मंदिर का बनाया गया है क्योंकि यह मंदिर कुछ दूरी पर है। ऐसे में इस मार्ग पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला स्थल पर 450 के करीब सिरमौर पुलिस के जवानों के अलावा छठी बटालियन धौलाकुआं व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। मेला स्थल पर भिक्षावृत्ति पर पूरी पाबंदी है तथा मंदिर के आसपास यदि कोई भी व्यक्ति भीख मांगते हुए नजर आता है। इसमें प्रशासन ने तीखी नजर रखी हुई है कोई भी व्यक्ति मंदिर के बाहर भीख मांगी तो उसपर उचित कार्रवाई होगी।
Breakng
- नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
- कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
- कांग्रेस का झूठ और फरेब का पुलिंदा रोनहाट मंच ने खोल दिया : बलदेव तोमार
- भाजपा ने डा. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में चलाया जनसंपर्क कार्यक्रम
- आतंकवाद के खिलाफ नाहन में भाजपा का प्रदर्शन,उपायुक्त के जरिए राज्यपाल को भेजा मांग पत्र
- सिरमौर में 203 नव नियुक्त वन मित्रों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
Tuesday, May 6