नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) सिरमौर जिला के राजगढ़ में जिला स्तरीय श्री शिुरगुल देवता बैशाखी मेला आगामी 14 से 16 अप्रैल तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला कमेटी यादविन्द्र पाल ने कहा कि मेले में राजगढ़ उपमण्डल से बड़ी संख्या में लोग आते हैं, इसलिये विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेला मैदान को अच्छे से सुसज्जित किया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिये पहले ही निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। हालांकि निविदा के अनुसार टैंट का साईज 60 बाई 60 फुट, 800 साधारण कुर्सियां, 200 वी.आई.पी. कुर्सियां, चार सोफा सेट, चार सेंटर टेबल तथा पूरे पाण्डाल में मैटिंग होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली की आपूर्ति का दायित्व भी निविदादाता का ही होगा।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13