शिमला-( हिमाचल वार्ता न्यूज)आनी के उपमंडल निरमण्ड में बागीपुल-उरटू सड़क मार्ग पर बागीपुल से एक किलोमीटर आगे बागीनाला में बजरी से भरा एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे कि उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रंजय ठाकुर (35) पुत्र मोती सिंह ठाकुर, अंकित (24) पुत्र शिशुपाल दोनों निवासी मोइन, उपतहसील निथर और गुड्डू (33) पुत्र मोती राम निवासी झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड के रूप में हुई है।डीएसपी आनी ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है, जब आशा देवी पत्नी मोती सिंह ठाकुर निवासी मोईन का यह डंपर अवेरी से बजरी लाद कर बागीपुल होकर उरटू जा रहा था, तो बागीपुल से करीब एक किलोमीटर आगे बागीनाला पहुंचने पर डंपर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे क़ुर्पन खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि डंपर के परखच्चे उड़ गए और इसकी बॉडी अलग और केबिन अलग अलग हो गए और इसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना बुधवार सुबह लोगों ने निरमण्ड पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को ग्रामीणों की मदद से सड़क तक निकाला और मामला दर्ज कर शवों को अपने कब्जे में लिया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल निरमण्ड लाया गया। डीएसपी आनी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3