ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज)उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ऊना जिला में निर्माणाधीन विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिएउपमुख्मंत्री ने ईसपुर में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन शीतला माता मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीतला माता मंदिर में यहां के भवन, रास्ते, लाइटें, पानी एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कर भव्य मंदिर तैयार किया जायेगा, जिससे यहां पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मंदिर समिति के सदस्यों को सुविधा उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अधीन प्रदेश के सभी मंदिरों में मास्टर प्लान के अंतर्गत कार्य किया जायेगा ताकि मंदिरों की भव्यता बनी रहे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन के साथ जोड़ा जायेगा, ताकि प्रदेश की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो सके।उप मुख्यमंत्री ने कुठारबीत ऊठाउ सिंचाई योजना के तहत निर्मित होने वाले अप्पर बीत क्षेत्र में लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से 12 टयूबवैल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 ट्यूबबेल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तथा अन्य टयूबवैलों का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 2 माह के भीतर सभी ट्यूबबेल का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि दामामियां गांव के प्रत्येक घर में पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध की जाएंगी जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने रामपुर पुल के दोनों छोर पर निर्माणाधीन प्याऊ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्याऊ का कार्य लगभग 40 लाख रुपए से किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और लगभग 1 माह के भीतर पूर्ण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त रामपुर पुल पर वर्षा शालिका एवं सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रामपुर पुल आज के दौर में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बन चुका है। साथ ही स्थानीय लोग भी यहां पर सैर करने निकलते है। उन्होंने कहा कि प्याऊ के निर्मित होने से यहां पर आने वाले लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि रामपुर पुल के तर्ज पर अन्य पुलों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने संतोषगढ़ पुल के चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया।उप मुख्यमंत्री ने पोलियां में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए 31.05 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पानी की परियोजना का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली में 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि खेल मैदान में इनडोर स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा जिससे छात्रों को खेलकूद की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरोली एवं पंडोगा को 15-15 लाख रुपए से उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जायेगा ताकि यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय हरोली का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9