नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल पांवटा साहिब प्रखण्ड द्वारा श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के पवित्र महापर्व के शुभअवसर पर भव्य शौर्य संचलन वाहन रैली, श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं नो आरतीयों सहित सामूहिक महाआरती का आयोजन हुआ। इस भव्य महोत्सव में सैकड़ों विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं सहित हिन्दू परिवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी , सिरमौर जिला मंत्री सुनील चौधरी , बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय, बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख संदीप चौधरी, प्रखण्ड संरक्षक अतिकांत वर्मा,प्रखण्ड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड सह संयोजक बजरंग दल संदीप चौहान, प्रखण्ड सह संयोजक अशोक चौधरी,प्रखण्ड सह सुरक्षा प्रमुख जसवीर चौधरी, प्रखंड सह गौ रक्षा प्रमुख अनिल चौधरी, मन्दिर समिति से पुजारी, अध्यक्ष, समिति सदस्य सागर थापा,पंचायत सह संयोजक बजरंग दल निखिल चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, रौनक तोमर, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम चौहान, सह गौरक्षा प्रमुख अर्जुन, मयंक शर्मा, राहुल कश्यप बाबा,रजत थापा, अभिषेक, राहुल कुमार, विक्रम सिंह, सुरेंद्र चौहान, अनिल चौहान, सोनू कुमार, प्रतीक, पंकज,राकेश, अंकुश चौधरी, नीरज, मंगत चौधरी, अरुण कुमार, कुमार,आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से भाग लेकर प्रभु श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त बल बुद्धि के दाता हम सभी के आराध्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9