नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईयू टीम नाहन को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव कोलर में सड़क के समीप रणवीर उर्फ राणी शराब तस्कर ने अपने पिता लाल सिंह के मकान में अवैध शराब रखी हुई है।पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो कमरा बाहर से बंद पाया गया। लिहाजा पुलिस ने आरोपी रणवीर सिंह को मौके पर बुलाया तथा उससे कमरा खुलवाया गया।इस दौरान पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो 30 गत्ता पेटी अंग्रेजी फॉर सेल इन चंडीगढ़ पंजाब, 03 पेटी गत्ता देसी कवाटर मार्का टेगो संतरा, 01 पेटी गत्ता देसी अद्दा (हाफ) फॉर सेल इन चंडीगढ़ व 3 गता पेटी बीयर किंगफिशर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई।पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को काबू किया और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14