पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) :- उपमंडल पांवटा साहिब के गोंदपुर में शीशम और साल की अवैध तस्करी के मामले में वन विभाग ने एक पिकअप को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक वाहन राजबन से पांवटा या राज्य के बाहर जा रहा था।वन विभाग की टीम को सूचना मिली के तस्कर द्वारा अवैध रूप से शीशम व साल की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम बीओ पांवटा सुमंत कुमार ,वन रक्षक रतन ,अनवर ,मनीषा ,मूदसर ,ने गोंदपुर के पास नाका लगाया। इस दौरान उन्होंने एक पिकअप एच पी 17 बी 1073 आती दिखाई दी,जिसे वन विभाग की टीम द्वारा रोका गया। रोकने के बाद जब वन विभाग की टीम ने पिकअप की जांच की तो उसमे तीन नग साल की लकड़ी के बरामद हुए जिसकी कीमत 50076 रुपय थी। इसके इलावा दो नग शीशम की लकड़ी के बरामद हुए जिसकी कीमत 19392 रुपय थी। वन विभाग की टीम को वाहन चालक इरशाद पुत्र फरजंद निवासी खारा इन लकड़ियों के कोई भी कागजात नहीं दिखा सका,जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसके खिलाफ कार्यवाई करते हुए पिकअप व लकड़ी को जब्त कर लिया।पुष्टि करते हुए डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि वन विभाग ने गोंदपुर में साल व शीशम के पांच नाग एक पिकअप से बरामद किये है। जिसकी कीमत 69468 रुपय आंकी गई है। उन्होंने कहा की वन विभाग के इस मामले में एक व्यक्ति को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Saturday, May 24