नदी नालों में किया कचरा डंप तो होगी कड़ी कार्यवाही बोले राम कुमार गौतम नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):-जिला में कूड़ा कचरा प्रबंधन और अवैध डंपिंग को लेकर उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम के द्वारा नगर निकाय एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।डीसी सिरमौर आरके गौतम ने अधिकारियों को जिम्मेवारी सुनिश्चित करते हुए कहा कि कचरे की उचित प्रबंधन व्यवस्था को अपने अपने स्तर पर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके दिया जाए।वहीं उन्होंने नाहन नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाहन की जडजा खंड में यशवंत विहार क्षेत्र का सीवर खुले में गिरे जाने को लेकर मिली शिकायत पर जांच करने के भी आदेश दिए।उन्होंने बताया कि इस खड्ड का पानी किसी भी प्रकार से दूषित ना हो इसको लेकर अधिकारियों को जानकारी जुटाने के लिए भी कहा गया है। उपायुक्त सिरमौर ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर के कचरे को अलग-अलग कर ही कचरे वाली गाड़ी को दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग लोक निर्माण विभाग और नगर निकाय के अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी भी नदी खड्ड अथवा नाले आदि में किसी भी प्रकार का कचरा ना गिराए जा सके।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Saturday, May 24