रामपुर बुशैहर-( हिमाचल वार्ता न्यूज).रामपुर बुशैहर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां सतलुज किनारे एक दम्पति नदी में बह गए।जिसमें महिला को स्थानीय युवकों ने बचा लिया लेकिन उसका पति बह गया। इस घटना में बचाने उतरा एक युवक भी डूब गया जिसकी मौत हो गई।पुलिस थाना ब्रो के तहत सतलुज नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक हैदराबाद का और दूसरा स्थानीय है। पुलिस ने स्थानीय युवक का शव बरामद कर लिया है जबकि हैदराबाद के युवक के शव की नदी में तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार नेहा पत्नी आर्यन कुंवर निवासी विजयबाड़ा आंध्रप्रदेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। आर्यन पुत्र गणपति कुंवर निवासी नई बस्ती बेगम बाजार हैदराबाद ब्रो के एक होटल में शैफ था। पिछले करीब एक सप्ताह से दोनों पति-पत्नी ब्रो में रह रहे थे और शाम को सतलुज नदी के किनारे एक चट्टान पर बैठकर बातें किया करते थे। रविवार को भी दोनों सतलुज किनारे गए और आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान अचानक नेहा का पांव फिसला और वह सतलुज नदी में गिर गई। उसका पति आर्यन (24) भी उसे बचाने के लिए नदी में कूदा। इस दौरान दोनों नदी में छटपटा रहे थे कि कुछ स्थानीय युवकों की नजर उन पर पड़ी। स्थानीय युवा उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे और नेहा को उन्होंने बचा लिया परंतु आर्यन नदी में डूब कर लापता हो गया। इन्हें बचाते हुए एक स्थानीय युवक सुनील भी नदी में डूब गया,जिसे स्थानीय युवकों ने नदी से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आर्यन की तलाश अभी जारी है। पुलिस की टीम ने आर्यन को ब्रो, खोपड़ी पुल व वजीर बावड़ी तक नदी किनारे ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। एसडीएम ने एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा है लेकिन आर्यन का कोई पता नहीं चल सका। एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सुनील का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8