नाहन, ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( लक्ष्य शर्मा)जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा ने बताया कि मैसर्ज ब्ल्यू स्टार कंपनी मोगीनंद एवं कालाआम द्वारा 80 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल को आईटीआई, नाहन में कैंपस इंटरव्यू लिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी भाग ले सकते है जिसमें फीटर, इलैक्ट्रिशियन, टर्नर, वेल्डर, पंप ऑपरेटर, आर.ए.सी. व मशीनिस्ट आदि के ट्रेड शमिल हैं। इसके अलावा इंजिनियरों के 3 पदों पर भी भर्ती की जायगी जिसमें बीई अथवा बीटैक (मैकेनिकल) के पद भरे जायेंगे। कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन (सीटीसी) 17 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा।जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ पास पोर्ट साईज के दो फोटो, व मूल प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा की प्रति तथा अनुभव आदि प्रमाण पत्र भी साथ लायें।उन्होंने पात्र अभ्यर्थी 20 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आईटीआई नाहन पहुंचना सुनिश्चित बनाने के लिए कहा है।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Saturday, May 24