नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (संजय सिंह):- सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिला में कोरोना संक्रमितों मतों की संख्या 115 तक पहुंच गई है। सिरमौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए थे।जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सैंपलिंग बढ़ाई गई है और जिला में प्रतिदिन करीब 500 लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कुल 115 लोग कोरोना संक्रमित हैं। जिनमें से 9 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है बाकी होम आइसोलेशन में है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखने पर लोगों से लगातार सेंपलिंग करवाने की अपील की जा रही है साथ ही अस्पताल पहुंचने वाले लोगों के लिए आवश्यक तौर पर मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4