Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
    • सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
    • जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
    • माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
    • इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
    • 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, May 24
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»सिरमौर»आईआईएम सिरमौर के दीक्षांत समारोह में डिग्रियां पाकर छात्र खुश, पांच को मिले स्वर्ण पदक
    सिरमौर

    आईआईएम सिरमौर के दीक्षांत समारोह में डिग्रियां पाकर छात्र खुश, पांच को मिले स्वर्ण पदक

    By Himachal VartaApril 21, 2023
    Facebook WhatsApp

    नाहन  (हिमाचल वार्ता न्यूज):– भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर का 7वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया। समारोह पांवटा साहिब में संस्थान के परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में रॉथ्सचाइल्ड इंडिया की अध्यक्ष और वरिष्ठ सलाहकार, एडवेंट प्राइवेट इक्विटी नैना किदवई मुख्य अतिथि थीं लेकिन किन्ही कारणों  से मौजूद नहीं रह पाई और उन्होंने वर्चुवली दीक्षांत भाषण दिया। प्रोफेसर प्रफुल्ल वाई. अग्निहोत्री निदेशक, आईआईएम सिरमौर ने इस अवसर पर आईआईएम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस समारोह में अजय एस. श्रीराम अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईएम सिरमौर और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक डीसीएम श्रीराम लिमिटेड उपस्थित थे। उन्होंने स्नातक करने वाले छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर स्नातक छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित थे। दो सौ अड़तीस छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और पचास छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ( एमबीए टी एंड एचएम) से सम्मानित किया गया। स्नातक करने वाले छात्रों में 87 छात्राएं हैं। अपने आभासी दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि नैना लाल किदवई ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने निरंतर सीखने, परिवर्तन की प्रवृत्ति और सोच में वर्तमान रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को विफलताओं से सीखने और बदलाव के इस समय में अभिनव बनने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि साहसी नेतृत्व के लिए उद्देश्य, मानवीय मूल्यों, सहयोग करने की क्षमता, उच्च भावनात्मक भागफल और कार्य-जीवन संतुलन की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को समाज के लिए जलवायु परिवर्तन और जल संरक्षण के महत्व को याद दिलाया। अपने स्वागत भाषण में, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम ने स्नातक बैच को बधाई दी और पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में करुणा, अखंडता और मूल्यों के महत्व पर अपने ज्ञान को साझा किया। उन्होंने यह भी कहा कि संकट में किसी को सहानुभूति और सहायता प्रदान करना कॉर्पोरेट्स में नेताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर प्रफुल्ल वाई. अग्निहोत्री, निदेशक आईआईएम सिरमौर ने स्नातक छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने साझा किया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान आईआईएम सिरमौर ने अपने एमबीए प्रोग्राम में 249 और एमबीए (टी एंड एचएम) में 55 छात्रों को प्रवेश दिया। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों के साथ-साथ उनके प्लेसमेंट रिकॉर्ड के बारे में सभा को अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि वे अपनी शिक्षा की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हैं और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक होना चाहिए। आईआईएम सिरमौर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक वैधानिक और स्वायत्त संस्थान है, जिसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करना और ज्ञान के संबद्ध क्षेत्रों के साथ-साथ अंतर-विषयक अध्ययन को बढ़ावा देना है। 2015 में स्थापित आईआईएम सिरमौर शिक्षाविदों, अनुसंधान, कॉर्पोरेट इंटरफेस, सामाजिक समावेश और सामुदायिक जुड़ाव से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में पहल करने में सक्षम रहा है। इन्हे मिला स्वर्ण पदक रोहित दाधीच ने एमबीए के लिए चेयरमैन का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। देबाहुति देव को निदेशक पदक से सम्मानित किया गया। गौरव सोनवणे को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला, जबकि राहुल रंजन और छवि बंसल को क्रमशः वित्त और विपणन क्षेत्रों में दक्षता के लिए पुरस्कार मिला। पर्यटन और आतिथ्य कार्यक्रम में एमबीए के लिए आकांक्षा गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक मिला और मृगेंद्र सिंह बैंस को कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार प्रदान किया गया। 

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
    • सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
    • जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
    • माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
    • इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.