नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( लक्ष्य शर्मा) :- 23 अप्रैल को संत निरंकारी मिशन की ओर से निरंकारी भवन नाहन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।संत निरंकारी मंडल नाहन की संयोजक कौशल्या अग्रवाल ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से निरंकारी मिशन बिना किसी भेदभाव के ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर रहा है। वही पिछले कई दशकों से मिशन की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन करके लाखों लोगों को जीवनदान दिया गया है। उन्होंने बताया कि निरंकारी बाबा का यह नारा है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 23 अप्रैल को नाहन मंडल द्वारा आठवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। रक्तदान शिविर सुबह 9:00 बजे शुरू होगा जिसका शुभारंभ डीसी सिरमौर द्वारा किया जाएगा।यह रक्तदान शिविर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा।उन्होंने बताया कि इस शिविर में न केवल मिशन से जुड़े लोग बल्कि अन्य कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक 60 वर्ष से कम हो वो रक्तदान कर सकता है।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Sunday, June 29