शिलाई ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा) : – जिला सिरमौर के गिरीखंड क्षेत्र में इन दिनों बिशु मेले की धूम मची हुई है। एक दिवसीय बिशु मेले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। एक महीने तक चलने वाले बिशु मेले में क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है।विधानसभा शिलाई के गिरनोल में भी बिशु मेला हर्षोल्लास से मनाया गया है। यहां स्थानीय लोग बिशु की जातर लेकर मेला स्थल पर पहुंचे और उसके बाद पूरा दिन लोक नाटी और रासा नित्य का दौर चलता रहा। हजारों लोगों ने बिशु मेले को देखने का लुत्फ़ उठाया और क्षेत्र में विद्यमान लोकसंस्कृति का आनंद लिया। स्थानीय लोगों की माने तो यहां बिशु मेले का आयोजन पुश्तों से होता आ रहा है। आपसी कनेक्टिविटी न होने के कारण बिशु मेले ही एक दूसरे से मिलने का साधन हुआ करते थे, प्यार और आपसी भाईचारे के प्रतीक बिशु मेले में आज भी लोग भारी संख्या में भाग लेते है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
Tuesday, May 13