पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा) : – जिला सिरमौर की पांवटा तहसील में आने वाले आंज भोज की भैला पंचायत को पानी से जोड़नी वाली उठाऊ एकमात्र पेयजल योजना मोहनी पम्प हाउस में बीती रात बिजली के कड़कने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण इस पंचायत के लगभग 60 परिवारों पर पीने के पानी का संकट गहरा गया है। आज जो स्टोर किया हुआ पानी था उसको सप्लाई कर दिया गया है अगर जल्द इसकी मोटर को नही बदला गया तो कल से इस गाँव में जल संकट गहरा जाएगा।प्रकाश तोमर, जिया राम, शादी राम भंडारी, उदयराम ने बताया कि अगले दो दिनों तक छुट्टियां है। मोटर आज नही लगाई गई तो लोगों को अधिक दिनों तक भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भैला पंचायत के प्रधान मनीष तोमर ने बताया कि वो अपनी पंचायत में पानी की समस्या नहीं होने देंगे। जल्द ही विभागीय अधिकारियों से मिलकर मोटर को पम्प हाउस तक पहुँचाई जाएगी। गौरतलब है कि इस पम्प की पहली मोटर भी क्षतिग्रस्त होने के कारण पहले ही विभाग के पास पड़ी हुई है। उधर इस मामले में जल शक्ति विभाग के SDO देवानंद पुंडीर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। दूसरी मोटर जल्द से जल्द मौके पर पहुँचा दी जाएगी ताकि लोगों को पानी की समस्या से रूबरू न होना पड़े
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Saturday, May 24