नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)एसपी जैरथ):- हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव करते हुए डीसी नाहन के तबादला आदेश करते हुए सुमित खिमटा को सिरमौर डीसी नियुक्ति दी गई है। तो वहीं सिरमौर के डीसी राम कुमार गौतम को कहां एडजस्ट किया गया है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार बुधवार या वीरवार तक खिमटा सिरमौर में ज्वाइनिंग दे सकते है।बता दें कि राम कुमार गौतम जिला सिरमौर में एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी साबित रहे हैं। कोविड-कॉल तथा जिला सिरमौर में हुए विधानसभा चुनाव में एक बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ मध्य प्रतिशत शत प्रतिशत करवा पाने में भी उपायुक्त सिरमौर नंबर वन साबित रहे है।वहीं सुमित खिमटा नाहन एसडीएम भी रह चुके हैं इसके साथ साथ घुंवारवी में एसडीएम पद पर रहने के साथ-साथ शिमला निदेशालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एचएस से आईएएस बने सुमित लाहौल स्पीति में भी डीसी रह चुके हैं।बरहाल नाहन मुख्यालय में वह कब अपनी जोइनिंग देंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। खिमटा सिरमौर की तमाम भौगोलिक एवं वस्तुस्थिति से पहले से भली प्रकार परिचित है। बता दें कि सुमित खिमटा जुब्बल के मंडोल गांव के रहने वाले हैं।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Saturday, May 24