पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा):– माजरा गांव के शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें कथा व्यास महाराज दीपक पुंडीर द्वारा भागवत कथा पुराण का रसपान करवाया जा रहा है। वही माजरा शिव मंदिर में आए श्रद्धालु कथा व्यास के प्रवचन को सुनकर अपने आप को निहाल कर रहे हैं तथा भक्ति के रंग में रंग रहे हैं। इन दिनों माजरा में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें कथा व्यास के द्वारा भगवान विष्णु के अवतारों का व्याख्यान किया जा रहा है। आज श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर वामन अवतार, राम अवतार तथा कृष्ण अवतार के बारे में बताया गया तथा कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म पर माजरा के श्रद्धालु कान्हा के रंग में रंगे माजरा शिव मंदिर में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के तत्वधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिला मंडल माजरा व श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल के द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4