पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रंजना शर्मा):– पांवटा शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं कों प्रशासन सहारा नही दे पाया है,पशुओं की सघमस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। मी मनडिया ने पहले भी इस बात कों प्रमुखता के साथ उठाया है की प्रशासन गों सेवकों का अनशन मात्र एक गिलास जूस पिलाकर तुड़वा देते है लेकिन कमी या प्रशासन में है या फिर लोग जागरूक नही हो रहे है।सवाल यह भी है की खबरों की सुर्खियों में आने के लिए स्थानीय प्रशासन एक दों दिन का ढिंढोरा पीटने के बाद बैठ जाता है। कुछ समय पहले नगर पालिका की तरफ से शहर सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान चलाया गया,लेकिन आज भी पांवटा में आवारा पशु सड़कों पर घूमने को मजबूर हैं,न तो इन्हे आश्रय दिया गया और न ही शहर की सड़के पशुमुक्त हो सकी।मसला काफ़ी पुराना है जिसको प्रशासन आजतक हल नही कर पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है की पशु भी उनके लिए जी का जंजाल बने है। सुबह मॉर्निंग वाक पर निकलो तो सड़कों पर गंदगी फैली रहती है। वाहन लेकर निकलो तो पशु एन. एच पर बेखौफ होकर बैठे रहते है। जिससे वाहन चलाने में भी परेशानी होती है।दूसरी और पांवटा के वार्ड नंबर सात में गंदे नाले के पास कूड़े के ढेर पर तड़के सुबह ही आवारा पशु इस कूड़े को खाते नजर आते है। कहीं न कहीं अब एसडीएम कों भी इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए। ताकि इसका पूरी तरह से निवारण हो सके और पावंटा शहर जो धार्मिक स्थल के रूप में भी अपनी जगह बनाई है उसकी सुंदरता पर दाग न लगे।हालांकि प्रदेश सरकार ने शहरों में नंदीशाला और गौशालाएं भी बनवाई हैं। ताकि गौवंश सड़कों पर न घूमें और गंदगी में खाने की तलाश न करें, लेकिन सरकार की ये कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। प्रदेश में मां की तरह पूजी जाने वाली गाय अपना पेट भरने के लिए कचरे व गंदगी के ढेर में भोजन तलाश करने पर मजबूर है कि कहीं उसे कुछ खाने को मिल जाए, लेकिन मिलती है तो सिर्फ गंदगी। जिसमें प्लास्टिक से अधिक कुछ नही होता है लेकिन उसे मजबूरन उसे खाना पड़ता है। वहीं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने निर्देश जारी किये है कि टैग लगे पशुओं का ही नही अपितु जो भी अब पशु छोड़ेगा उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है की लोग अपने पशुओं को बांध कर रखे। ताकि प्रशासन को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25