श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( रंजना शर्मा) रेणुका निर्वाचन क्षेत्र की 48 पंचायतों को जोड़ने वाला धनोई पुल टूटने के बाद अब प्रशासन ने वहां पर अस्थायी रोड़ बना कर लोगों को कुछ राहत प्रदान की है। छोटे बड़े वाहनों के लिए यह रास्ता 6 दिन बाद खोल दिया गया है।श्री रेणुका जी की 48 पंचायतें को जोड़ने वाला अस्थायी रोड 6 दिनों में बनाकर तैयार कर दिया गया है वही वाहनों के लिए आवाजाही शुरू कर दी।बता दें कि धनोई पुल टूटने से 48 पंचायतों का सर्पक टूट गया था वैकल्पिक मार्ग चालू हो गया है ।श्री रेणुकाजी से संगड़ाह उपमंडल की 48 पंचायतों को जोड़ने वाले धनोई पुल के टूटने के बाद नए वैली ब्रिज को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल विंग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और उन्होंने 4 सप्ताह में पुल तैयार करने की बात कही थी ।हालांकि इस पूरे हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई सरकार और उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है जबकि इस लोहे के बने पुल की मियाद काफी समय पहले ही पूरी हो गई थी लेकिन समय रहते ना तो इसकी रिपेयर की गई और ना ही नए पुल की डीपीआर बनाई गई।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25