श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( रंजना शर्मा) रेणुका जी में बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा अवैध शराब की पेटियों को पकड़ कर मामला दर्ज किया गया है। यह पेटी चंडीगढ़ से नेरवा की ओर जा रही थी।रविवार को सुबह एक कैंटर(HP 43 5854) चंडीगढ़ की तरफ से नेरवा जा रहा था वही रेणुका थाने के नजदीक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा जब दस्तावेज मांगे गए तो चालाक पेश नहीं कर पाया। और कैंटर में से 51 पेटी बीयर व 53 royal stag की बरामद की गई।पुलिस ने अवैध शराब की पेटियां कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।बता दें कि इससे पहले हरियाणा से हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब तस्करी की जाती थी लेकिन अब पंजाब और चंडीगढ़ से भी है तस्करी शुरू हो गई है क्योंकि वहां पर भी शराब के दामों में बेहद कमी आई है जबकि हिमाचल में शराब के दाम काफी ज्यादा है ऐसे में पंजाब और हरियाणा से सस्ती शराब तस्करी कर सीधे-सीधे हिमाचल प्रदेश राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है डीएसपी संगड़ाह मुकेश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कैंटर से अवैध शराब की 104 पेटियां बरामद की गई है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14