नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (रंजना शर्मा ):- पांवटा साहिब में मां गंगा और मां यमुना के सभी धर्म प्रेमी पूजन और आरती का आयोजन कर रहे हैं जो 7 मई 2023 को यमुना घाट मंदिर में होगा। जानकारी देते हुए राकेश कश्यप ने बताया कि गंगा समग्र के सदस्य सारे देश में गंगा के साथ-साथ सभी भारत की पवित्र नदियों की सफाई उनकी सरलता तरलता और पवित्रता का काम करती हैं। इसी क्रम में पांवटा साहिब में मां यमुना का पूजन और आरती का आयोजन सात मई को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाम 6:30 बजे यह कार्यक्रम पवित्र यमुना घाट यमुना मंदिर में आयोजित होगा। जिसमें गंगा समग्र के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख गिरीश चंद्र चतुर्वेदी अपने साथियों सहित उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया कि उक्त तिथि और समय पर अपने साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित रहने के साथ ही 5/5 मिट्टी के दीपक साथ लाने का भी आग्रह किया है। इस दौरान राकेश कश्यप संयोजक गंगा समग्र, अश्वनी शर्मा ,सह संयोजक गंगा समग्र , राजेंद्र तिवारी , ओसी पराशर , विकास वालिया ,आरती पराशर , विनोद कुमार ,नरेश खापड़ा ,शांति स्वरूप गुप्ता , प्रमोद गुप्ता , अजय मंगल , अनिरुद्ध बंगवाल , शशी चौधरी एडवोकेट अरविंद बंसल , चंद्रशेखर, और अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9