नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (रंजना शर्मा ) :- पांवटा साहिब में मां यमुना का पूजन और आरती का आयोजन 07 मई को सांय 7 बजे किया गया जिसमें शहर के भारी तादात में लोंगों ने भाग लिया। इस अवसर पर “गंगा समग्र” के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्रीमान गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने माँ गंगा व माँ यमुना का आध्यात्मिक महत्व बताया व सबसे आग्रह किया कि माँ यमुना की पवित्रता को बनाये रखा जाये व जल प्रदूषित ना किया जाये जिससे जीवन बचा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम पर्याप्त जल संरक्षण कर सकें। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध लोंगों ने भारी तादात में उपस्थित हो कर माँ यमुना की आरती की और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजन राकेश कश्यप संयोजक गंगा समग्र अश्वनी शर्मा सहसंयोजक गंगा समग्र राजेंद्र तिवारी, डॉक्टर पराशर, विकास वालिया, श्रीमती आरती पराशर, विनोद कुमार, नरेश खापड़ा, शांति स्वरूप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अजय मंगल, अनिरुद्ध बंगवाल, शशी चौधरी एडवोकेट, अरविंद बंसल!, चंद्रशेखर, अरुण चौधरी और फतेह सिंहावलोकन।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4