नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- लगातार अवैध रूप से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त कोलर का शराब गैंग एक बार फिर पुलिस को गच्चा दे गया है। बावजूद इसके पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस को शराब का दो गाड़ियों में बड़ा जखीरा बरामद करने में कामयाबी भी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा थाना के अंतर्गत एसआईयू की टीम को एक बार फिर से कोलर में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब का इनपुट मिला। पावंटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह से मिले आदेशों के बाद एसआईयू टीम तुरंत मिले इनपुट के आधार पर रवाना हुई। पुलिस जैसे ही चंदन नर्सरी के समीप पहुंची तो वहां पर सड़क के किनारे रात को गाड़ी संख्या एचआर 26 बीयू 7077 तथा दूसरी गाड़ी एचपी 71-0016 बगैर ड्राइवर के और बगैर किसी व्यक्ति के पाई गई।गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जब दोनों गाड़ियों की तलाशी ली तो दोनों ही वाहनों में एक बड़ा शराब और बीयर आदि का जखीरा बरामद हुआ। जिसमें गाड़ी संख्या एचआर- 26बीयू- 7077 में से तीन बॉक्स रॉयल स्टैग व्हिस्की, दो बॉक्स मैकडॉवेल व्हिस्की, 9 पेटी किंगफिशर बियर की तथा 19 पेटी देसी शराब की बरामद कर ली। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पकड़ी गई तमाम शराब फॉर सेल इन हरियाणा थी। जबकि दूसरे वाहन संख्या एचपी- 71- 0016 में तलाशी के बाद 9 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 15 पेटी किंगफिशर बियर हरियाणा मार्क बरामद की। एसआईयू टीम के द्वारा दोनों वाहनों को शराब सहित जब्त कर माजरा थाना ले जाया गया। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर वाहनों के मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। खेद है कि यह सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे शराब के ठेकों के ठीक समानांतर अवैध शराब के ठेके चला रहा है। जानकारी तो यह भी है कि शादी विवाह आदि अवसरों पर लोग इनको होम डिलीवरी का ऑर्डर भी देते हैं। अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा यह बड़ा गैंग बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से काम करता है।वहीं इन अवैध शराब के लोगों ज़रा से सबसे बड़ा नुक्सान सरकार को और ठेकेदार को हो रहा है। बरहाल खबर की पुष्टि डीएसपी पावंटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर के द्वारा की गई है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14