नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (रंजना शर्मा ):- प्रदेश के जिला ऊना में 31 मई को होने जा रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर से 24 खिलाड़ियों का चयन हो गया है। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बर की अध्यक्षता में चौगान मैदान में हुई। बता दें कि यह प्रतियोगिता अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप की है।अंडर-19 ट्रायल में जिला के करीब 50 क्रिकेटरों ने अपना ट्रायल दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राजेंद्र बब्बी ने बताया कि चयन किए गए खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप 20 मई से होगा। राजेंद्र बब्बी ने चयनित खिलाड़ियों को 20 मई को चौगान मैदान में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है।जिन खिलाड़ियों का अंडर 19 ट्रायल में चयन हुआ उन में अंशुल परमार, हार्दिक जिंदल ,सूरज सिंह, यशवंत तोमर, अंकित, सौरभ, अभिनव चौहान, शब्बीर, आधुष ठाकुर, उज्जवल चौहान, कृष जैन, देवांश, रुद्र ठाकुर, शिवांश शर्मा, आकर्षित भूटानी, हार्दिक शर्मा, अक्षित कंवर, हर्ष ठाकुर, कनिष्क भारद्वाज, योगेश पवार, कार्तिक, हैप्पी, उज्जवल शर्मा, गौरव शर्मा, के नाम शामिल हैं।चयन प्रक्रिया में क्रिकेट संघ की ओर से मोहन प्रकाश शर्मा, आलोक कटोच, एहसान अहमद, वीरेंद्र पाल शर्मा, शिशुपाल, अनुदीप शर्मा आदि सदस्य शामिल रहे। यह सभी चयनित कमेटी के सदस्य हैं।राजेंद्र बब्बी ने कहा कि चयन प्रक्रिया में पूर्णता पारदर्शिता बरती गई है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे दूर व्यसनों से बचते हुए खेल गतिविधियों में रुचि को बढ़ाएं।
Breakng
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष 21 व 22 जून को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे
Saturday, June 21