नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ :- जिला सिरमौर का चौगान मैदान एक बार फिर फुटबॉल के धुरंधरों के साथ रौनक बढ़ाने जा रहा है। जिला सिरमौर फुटबॉल संघ 20 मई से 22 मई तक तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद इकराम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है।उन्होंने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग के लिए 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2010 तक तथा अंडर सिक्सटीन के लिए 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2008 तक के जन्मतिथि वाले खिलाड़ी ही मान्य होंगे।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की कॉपी जरूर लेकर आएं। आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर संघ के अध्यक्ष दीपक शर्मा, जनरल सेक्रेटरी राकेश पहवा, उपाध्यक्ष संजीव सोलंकी के द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की गई है।उन्होंने बताया कि संघ का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। यही नहीं उन्होंने कहा कि सिरमौर के फुटबॉल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मुकाम हासिल किए हैं।लिहाजा इस मुहिम को बरकरार रखने के लिए संघ समय-समय पर खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन व फुटबॉल में उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी देता है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9