नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामना गांव के युवाओं ने समाज सेवा की एक मिसाल कायम की है। गांव में 12 बीघे जमीन पर बिना किसी सरकारी और राजनैतिक आर्थिक मदद के ही ग्राउंड निर्माण का किया।जिसके लिए गांव के ही लोगों द्वारा स्वेच्छा से दी गई धनराशि तथा युवाओं द्वारा दिन रात किए गए श्रमदान से कार्य को सिरे चढ़ाया गया हैं। ग्रामीण युवाओं द्वारा इस पहल के साथ-साथ “रॉयल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब” का गठन किया गया है। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।क्लब की 12 सदस्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, सोम चौहान, दिनेश चौहान, वीरेंद्र चौहान, सुदेश चौहान ने बताया कि इस क्लब का निर्माण युवाओं द्वारा गांव के सामाजिक उत्थान के अलावा खेलकूद एवम संस्कृति को बढ़ावा देने और ग्रामीण परिवेश मे नशा उन्मूलन, शिक्षा एवम स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के कार्य करने के लिए किया गया है।इस संबंध में क्लब के कार्यकारी पदाधिकारी, अनिल ठाकुर, सोम चौहान, वीरेंद्र तोमर, दिनेश चौहान तथा सुदेश तोमर ने बताया कि उनका गांव व क्षेत्र राजनैतिक एवम सामाजिक रूप से हमेशा से उपेक्षित रहा है।मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहे इस गिरीपार के इलाके के युवाओं ने इस ग्राउंड निर्माण हेतु मदद के लिए लगभग हर प्रयास करते हुए जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी, लेकिन लगभग सभी दलों के जनप्रतिनिधियों का रवैया उदासीन रहा है। अब युवाओं द्वारा फैसला लिया गया कि स्वयं के योगदान से ग्राउंड निर्माण कार्य शुरू किया जाए।उन्होंने आगे बताया कि उक्त (120 मीटर x 75) मीटर मैदान के लिए लगभग 40 से 50 लाख बजट का आंकलन किया गया है तथा युवाओं के आह्वान पर कार्य को 2 जेसीबी तथा युवाओं के श्रमदान से शुरू कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि शुरू में ग्राउंड के कार्य को क्लब के लगभग 60 सदस्यों द्वारा एक हजार प्रति सदस्य से जुटाए गए तथा इसके अलावा ग्रामीणों की आर्थिक मदद से भी लगभग 1 लाख रुपए जुटाए गए है। क्लब के ही कुछ सदस्यों, प्रदीप, सोम, वीरेंद्र और अन्य लोगों द्वारा लगभग दो लाख की राशि अपनी स्वेच्छा से कार्य करने हेतू दी गई है, जब तक कोई बजट का प्रावधान नही हो जाता है।उन्होंने कहा है कि आगे के बजट हेतु सरकारी सहायता एवम पंचायती बजट की तुरंत आवश्यकता है तथा इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के जाखना दौरे के दौरान यह मांग रखी है, परंतु उनके द्वारा केवल 2 लाख का आश्वासन दिया गया है जो कि इस प्रोजेक्ट को देखते हुए काफी कम है।क्लब के सदस्यों तथा ग्रामीणों द्वारा इस संबंध मे सांसद सुरेश कश्यप के समक्ष भी इसकी मांग को उठाया जा रहा है। इसके अलावा युवा जोश को देखते हुए कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे है, जिनमे पंचायत प्रधान सुरेश द्वारा क्रेट वॉल लगाने, बीडीसी सदस्य जगदीश द्वारा डेढ़ लाख तथा जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा द्वारा दो लाख रुपए ग्राउंड निर्माण हेतु मदद देने का आश्वासन दिया है।फिर भी ग्राउंड निर्माण के लिए काफी अधिक बजट की दरकार है। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि इस ग्राउंड के बन जाने के बाद इस पूरे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ने एवम आर्मी भर्तियों आदि की तैयारियों का मौका मिलेगा।उन्होंने बताया कि गांव के सभी वरिष्ठ व्यक्तियों अतर सिंह, खजान सिंह, नरेश चौहान, नरेश तोमर, सुखचैन, भगत सिंह, अर्जुन सिंह, सुंदर सिंह और अन्य सभी के द्वारा युवाओं द्वारा किए जा रहे इस कार्य पर खुशी जाहिर की है तथा हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Friday, May 9