राजगढ़ हिमाचल वार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ) :– गरीब असहाय और पीड़ित व्यक्ति की सेवा और सहायता करना एक पुनीत कार्य माना जाता है जिसमें समाज के अनेक बुद्धिजीवी व्यक्ति पीड़ित एवं असहाय लोगों की सहायता करना अपना अहोभाग्य मानते हैं । ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण प्रदेश की प्रसिद्ध गायिका एंव वर्तमान में हाब्बन पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर ने एक शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को इलेकट्राॅनिक व्हील चेयर प्रदान करके मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है जिसकी चहूंओर प्रशंसा की जा रही है ।
बता दें कि पझौता घाटी के मानवा गांव के करीब 26 वर्षीय युवा यशवंत सिंह उर्फ सोनू बीते करीब पांच वर्षों पहले 2018 में एक सड़क हादसे में शारीरिक रूप से अपंग हो गए थे । दुर्घटना होने से उनकी टांगों ने कार्य करना छोड़ दिया था। जिसके चलते सोनू चलने फिरने से लाचार होने से दिनरात बिस्तर पर लेटे रहते हैं। कई मर्तबा घर पर कोई व्यक्ति न होने की स्थिति में सोनू के बिस्तर में शौच हो जाता था । सोनू अपने जीवन से बहुत परेशान था परंतु गरीबी के चलते व्हील चेयर खरीदना उनके परिवार के लिए बहुत कठिन था ।
पझौता घाटी के प्रवास के दौरान लोक गायिका रीना ठाकुर की मुलाकात सोनू के परिवार से हुई । अक्षम सोनू की परेशानी देखकर रीना ठाकुर का मन पसीज गया और उन्होने सोनू को व्हील चेयर प्रदान करने का वादा किया । रीना ठाकुर ने बिना विलंब किए सोलन जाकर अपने निजी खाते से इलेकट्राॅनिक व्हील चेयर खरीदकर सोनू को घर जाकर प्रदान की । सोनू की प्रसन्नता का कोई ठिकाना न रहा । सोनू अब व्हील चेयर में बैठकर बड़े चाव से अपने बरामदे और आंगन में चक्कर लगाते हैं । सोनू ने बताया कि अब उनके जीवन में जीने की नई किरण जागी है और धीरे धीरे समक्ष बनने का सपना संजोए बैठा है। सोनू के परिवार सदस्यों ने रीना ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त किया । हालांकि रीना ठाकुर ने इलेकट्राॅनिक व्हील चेयर की कीमत नहीं बताई । जबकि मार्किट में इसकी कीमत करीब 70 हजार हैं । रीना ठाकुर ने बताया कि पीड़ित मानवता की सहायता ईश्वर की सेवा मानी जाती है । इस व्हील चेयर को एक बार चार्ज करने पर ृ16 किलोमीटर तक चलने की क्षमता उपलब्ध है । उन्होने बताया कि इस पुनीत कार्य में सोलन के एक दानी पुरूष ओम शर्मा ने भी अपना सहयोग दिया है ।
बता दें कि पझौता घाटी के मानवा गांव के करीब 26 वर्षीय युवा यशवंत सिंह उर्फ सोनू बीते करीब पांच वर्षों पहले 2018 में एक सड़क हादसे में शारीरिक रूप से अपंग हो गए थे । दुर्घटना होने से उनकी टांगों ने कार्य करना छोड़ दिया था। जिसके चलते सोनू चलने फिरने से लाचार होने से दिनरात बिस्तर पर लेटे रहते हैं। कई मर्तबा घर पर कोई व्यक्ति न होने की स्थिति में सोनू के बिस्तर में शौच हो जाता था । सोनू अपने जीवन से बहुत परेशान था परंतु गरीबी के चलते व्हील चेयर खरीदना उनके परिवार के लिए बहुत कठिन था ।
पझौता घाटी के प्रवास के दौरान लोक गायिका रीना ठाकुर की मुलाकात सोनू के परिवार से हुई । अक्षम सोनू की परेशानी देखकर रीना ठाकुर का मन पसीज गया और उन्होने सोनू को व्हील चेयर प्रदान करने का वादा किया । रीना ठाकुर ने बिना विलंब किए सोलन जाकर अपने निजी खाते से इलेकट्राॅनिक व्हील चेयर खरीदकर सोनू को घर जाकर प्रदान की । सोनू की प्रसन्नता का कोई ठिकाना न रहा । सोनू अब व्हील चेयर में बैठकर बड़े चाव से अपने बरामदे और आंगन में चक्कर लगाते हैं । सोनू ने बताया कि अब उनके जीवन में जीने की नई किरण जागी है और धीरे धीरे समक्ष बनने का सपना संजोए बैठा है। सोनू के परिवार सदस्यों ने रीना ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त किया । हालांकि रीना ठाकुर ने इलेकट्राॅनिक व्हील चेयर की कीमत नहीं बताई । जबकि मार्किट में इसकी कीमत करीब 70 हजार हैं । रीना ठाकुर ने बताया कि पीड़ित मानवता की सहायता ईश्वर की सेवा मानी जाती है । इस व्हील चेयर को एक बार चार्ज करने पर ृ16 किलोमीटर तक चलने की क्षमता उपलब्ध है । उन्होने बताया कि इस पुनीत कार्य में सोलन के एक दानी पुरूष ओम शर्मा ने भी अपना सहयोग दिया है ।