श्री रेणुका जी हिमाचल वार्ता न्यूज़ (राजीव कुमार ) :- ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट युद्धवीर सिंह की अगुवाई एव रेणुका पुलिस की सयुंकत टीम ने मंगलवार को रेणुकाजी वा दोसड़का में नाका लगाकर 135 से अधिक वाहनों की जाँच की। नियमों की अवहेलना करने पर 78 वाहनों के चालान करके 92,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही उत्तराखंड की एक गाडी (यूके17एफ 5890) पर काली सक्रिय व फ्रेसर लाईट लगाने पर मौके पर ही 10,500 का जुर्माना वसूल किया। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट( सोलन- सिरमौर) ने नियमों की अवहेलना करने पर सुबह से ही दोसड़का संगडाह चौंक रेणुका जी में नाका लगा कर 36 वाहनों के चालान किए। वाहन चालकों से 92,000 हजार रुपये से अधिक कि जुर्माना वसूल किया। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहनों की कतारें भी सडक के दोनों ओर लगी दिखाई दी। उन्होंने सभी वाहनों की बारीकी से जांच करके नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों को फटकार लगाने के साथ ही उनके चालान करके मौके पर ही जुर्माना वसूल किया। इस मौके पर रेणुका जी थाने के एसएचओ रंजीत राणा सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।