नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ :-आरबीआई के निर्देशानुसार दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पावंटा साहिब के बैंकों में आज खूब भीड़ नजर आई। जहाँ मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई बैंक , यूनियन बैंक , युको बैंक में लोगों की कतारें लगी रही। आरबीआई द्वारा शुक्रवार रात 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह वापस लेने के फैसले के बाद बैंकों में दो हजार रुपये के नोट अपने खाते में जमा कराने वालों की भीड़ शुरू हो गई है। मौके पर मौजूद मैनेजर सुधीर कुमार ने कहा की फिलहाल आज के दिन बैंकों में भीड़ लगी है। उन्होंने लोगों से कहा की जल्दबाजी न करें संयम रखे क्योंकि अभी काफ़ी लम्बा समय लोगों को दिया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि बीस हज़ार तक की राशि ग्राहक एक बार मे जमा कर सकते है। हालांकि जो बैंक दूर हैँ उनमे काफ़ी भीड़ नही दिखी माजारा एचडीएफसी बैंक में भी खासे लोग नही पहुंचे और पहले कम लोग बैंक में पहुंचे। बता दे कि ग्राहक अपने बैंक खाते में दो हजार रुपये के नोटों की कितनी भी राशि जमा करा सकते हैं, लेकिन अगर खाता नहीं है तो एक बार में सिर्फ बीस हजार रुपये दो हजार के नोट ही बदले जा सकेंगे।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25