नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (लक्ष्य शर्मा ):- नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौला कुआं में करीब 10 करोड़ की लागत से बनने जा रहे दो पुलों व सड़क का भूमि पूजन किया। धौला कुआं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक अजय सोलंकी का जोरदार स्वागत किया।मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि पूर्व की वीरभद्र सरकार के समय में यहां पुलों और सड़क के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हुआ था मगर पिछले 5 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने इन कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया।उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और लोगों को यहां बड़ी सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि बरसात के समय में यहां होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने कहा कि इसी क्षेत्र में कोलर बिलासपुर सड़क पर एक करोड़ रुपए की राशि टायरिंग पर खर्च की गई है।उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए है कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि धौलाकुआं में करोड़ों रुपए की लागत से आईआईएम का निर्माण कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जल्द यह कार्य भी पूरा हो जाएगा इसके निर्माण से क्षेत्र का मानचित्र पर बड़ा नाम आएगा। विधायक ने कहा कि धौला कुआं में दो करोड़ 50 लाख की लागत से बनने जा रहा फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट भी जल्द क्रियाशील हो जाएगा जिसके लिए इसी सरकार ने बजट को स्वीकृति दी।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25