नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ :- पांवटा साहिब के विश्राम गृह में आज आप नेता व समाजसेवी नाथूराम चौहान सहित गावं दुगाना , कांडो , शमाहा के लोगों ने नेशनल हाइवे पर काम कर रही आरजीवी कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाए की कम्पनी के द्वारा मलबा अवैध रुप से डंप किया जा रहा है जिसके कारण घासनियों और गौशालाओं को नुकसान हो रहा है। इतना ही नही रात और दिन अवैध डंपिंग होने से कब बढ़े बढ़े पत्थर आकर किसी को नुकसान पहुंचा सकते है। उह्नोने बताया की यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और एसडीएम कफोटा होंगे। नाथूराम चौहान और उनके साथ आये ग्रामीणों का कहना है की एसडीएम का दरवाजा भी उन्होंने खटखटाया, लेकिन प्रशासन डंपिंग से हुए नुकसान का दो-चार हज़ार रुपए देकर अपना पल्लू झाड लिया है। ग्रामीणों ने सरकार से सही मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा की यदि उचित मुवावजा नहीं मिला तो मजबूरन उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। इस दौरान नरेश कुमार , कृपा राम , चतर सिंह वर्मा , चूही राम शर्मा शमाह, अतरो देवी ,उदय राम , रती रामू शर्मा , इन्दर सिंह , धर्म सिंह , ओम प्रकाश , राकेश कुमार , रमेश कुमार , जोगेन्द्र शर्मात , दाया राम शुदा, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25