नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (संजय सिंह ):- हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो को 06 नई बसे मिली है। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने सोमवार सुबह इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एचआरटीसी के नाहन डिपो में शामिल यह छह बसें बीएस 06 है। सोमवार को नाहन बस स्टैंड से नई बसों को विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रूट पर रवाना किया गया।यह नई बसें जीपीएस, रिवर्स सेंसर्स, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक उपकरणों से लैस है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए नाहन विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि एचआरटीसी की इन बसों को प्रदेश के विभिन्न रूटों के अलावा बाहरी राज्यों के रूटों पर भेजा जाएगा ताकि इन आधुनिक को बसों की सुविधा जनता को मिल सके।विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता का हर क्षेत्र में ध्यान रखा जा रहा है। निगम की बसों में आवागमन को सुगम बनाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा एचआरटीसी कर बेड़े में नई बीएस 06 बसें समेत इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है।विधायक ने कहा कि जल्द ही सिरमौर जिला के एचआरटीसी बेड़े में भी नई इलेक्ट्रिक बसे शामिल हो जाएगी और बसों की कमी को भी जिला में पूरा किया जाएगा। सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाना है और इस दिशा में सरकार द्वारा कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।अजय सोलंकी ने यह भी कहा कि अंतर राज्य बस अड्डा नाहन की हालात को भी सुधारा जा रहा है ताकि यहां लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में यहां बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है और इस पार्किंग को भी आने वाले समय में दुरुस्त किया जाएगा।एचआरटीसी नाहन डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवीन शर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रथम चरण में जो 6 नई बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई है उनमें दो नई बसें मनाली रूट पर दो मणिकरण रूट पर चलाई जाएंगी। बता दें कि देहरादून से मनाली नई बस दोपहर बाद 3:00 बजे देहरादून से चलेगी 6:00 बजे यह नाहन से मनाली के लिए रवाना होगी।इसके साथ साथ आने और जाने में 2 गाड़ियां हरिद्वार से मणिकरण के लिए लगाई गई हैं। इस रूट की बस 1:33 पर दोपहर हरिद्वार से चलेगी यह बस नाहन शाम को 7:15 पर पहुंचेगी फिर यहां से उसे मणिकरण के लिए भेज दिया जाएगा। अजय सोलंकी ने बताया कि 2 बजे पावंटा साहिब से ढली शिमला के लिए लगाई गई है।यह बस दोपहर बाद 3:25 पर पावंटा साहिब से चलेगी और 5:00 बजे नाहन से शाम के वक्त मणिकरण के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने नाहन बस स्टैंड में चल रहे नवीनीकरण के कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान अजय सोलंकी के द्वारा पूरे बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया।उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड के भीतर जो पार्क बनाया गया है वह अब उपेक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इस जगह एक बेहतर साफ-सुथरी कैंटीन बनाई जाएगी जिसमें आने जाने वाले यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण के बीच बैठकर चाय नाश्ता आदि की व्यवस्था होगी।सोलंकी ने आश्वासन दिया कि सरकार से नाहन बस स्टैंड के उचित रखरखाव के लिए पर्याप्त बजट जारी करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन परिवहन मंत्री जीएस बाली द्वारा जो राशि जारी की गई थी उसकी उसके खर्च की स्थिति का भी पता किया जाएगा। वहीं विधायक सोलंकी द्वारा पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर, पार्षद राकेश गर्ग ,कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट विरेंद्र पाल आदि उपस्थित थे। तो वहीं महिला कांग्रेस नेत्रीयों में प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कविता कंवर, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव काजल शर्मा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपमा धीमान, रक्षा, बिलकिस बानो आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Sunday, May 25